iQOO Z9 5G अभी अभी हुआ lunch, 50MP camera और 5000mAh battery, जानिए प्राइस क्या हैं और फीचर्स
iQOO Z9 5G Price in India: Vivo के सब, -ब्रांड iQOO ने अपना new headset launch कर दिया है, जो 20 हजार रुपये से कम की starting price पर आता है. इस mobile में कंपनी ने segment फर्स्ट मीडिया टेक Dimensity 7200 processor का प्रयोग किया है. फोन 50MP + 2MP के dual rear camera setup के साथ आता है. Front, में company ने 16MP, का selfie, camera बहुत अच्छा दिया गया है. दोस्तों जानते चलते हैं इस मोबाइल की खास बाते।
iQOO ने अपना नया 5G smartphone India में lunch कर दिया है, जो mid range बजट में आता है. Company ने Z series का न्यू device iQOO Z9 5G lunch कर दिया है. ये smartphone AMOLED display के साथ आता है. फ्रंट में company ने 16MP का selfie camera दिया है. वहीं रियर साईड में 50MP का मेन , lens मिलता है।
Smartphone मीडिया टेक Dimensity 7200 prosesor के साथ साथ आता है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी ब्रांड ने दिया है, हालांकि, look के मामले में mobile थोड़ा अट पटा लगता है. चलिए जान लेते हैं इसकी कीमत और दूसरी details.
मोबाइल की कितनी है कीमत
iQOO Z9 5G को company ने दो, colour – graphie blue और ब्रश्ड green में पेश किया है smartphone दो कॉन्फिग्रेशन में lunch हुआ है. इसका बेस, वेरिएंट 8GB RAM + 128GB storage के साथ साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है,वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB storage के साथ साथ आता है, जिसकी कीमत है 21,999 रुपये है।
स्मार्टफोन, Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है, Amazon Prime users के लिए ये device 13 March को उपलब्ध हो जाएगा। जबकि दूसरे users इसे, 14 March से access कर पाएंगे. Lancha offer की बातें करें, तो इस पर 2000 रुपये का instant discount ICICI Bank और HDFC bank card पर मिल रहा है।