Realme ने आज India में NARZO N series 5G smartphone, Realme NARZO N65 Lunch किया है। इसमें लाइट फेदर design और 5000mAh की battery है। Mobile फोन की कीमत 11,499 रुपये से start होती है।
Realme ने आज India में NARZO N Series 5G smartphone, Realme NARZO N65 lunch किया है। इसमें लाइट फेदर design और 5000mAh की battery है। Mobile फोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है।
Realme ने आज India में Company का letest NARZO N series’ 5G smartphone, Realme NARZO N65 lunch किया है। इसमें 6GB तक Ram और 6GB तक वर्चुअल Ram के साथ letest meadia Tek डाइमेंशन 6300 SoC prosesor है। Mobile फोन में 50MP का रियर camera है। इसमें लाइट फेदर desgin और 5000mAh की battery है। तो चलिए जानते हैं Realme narzo की कीमत और सभी features
Realme NARZO N65 की कीमत
यह smartphone दो वेरिएंट में आता है: 4 GB Ram + 128 GB storage वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं 6 GB Ram + 128 GB storage वाले वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है।
Realme NARZO N65 की पहली sale 31 May 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 4 Jun 2024 तक चलेगी। fast sale में 4 GB Ram 10,499 रुपये और 6 GB Ram 11,499 रुपये पर उपलब्ध होगा। Realme Narzo N65 फोन Amazon पर उपलब्ध होगा।
Realme NARZO N65 के features and specification
Realme के इस mobile फोन में 6.67-inch HD + screen 120Hz डायनामिक refresh rate , 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 625 निट्स पीक brightness के साथ है।
Octa core meadia Tek डाइमेंशन 6300 6nm prosesor के साथ 4GB/6GB LPDDR 4x Ram, 128GB (UFS 2.2) storage, micro SD के साथ 2TB तक memory है।
हाइब्रिड dual सिम Realme UI 5.0 के साथ Android 14 है।
Sumsung JN1 sensor , LED फ्लैश के साथ 50MP का रियर camera, ओमनी विज़न OV08D, 10 sensor और 8MP का fornt camera है।
Side mounted fingerprint sensor है।
धूल और पानी प्रतिरोध ( IP54 ) 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi Bluetooth 5.3, JPS, ग्लोनास, गैलीलियो, USB type c , 15W high speed के साथ क्विक charge 5000mAh battery है।